राजसमंद (राहुल आचार्य)। भीम थाना क्षेत्र में हुए लेपर्ड शिकार मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एक शिकारी समेत दो दलालों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद की गई, जिसके आधार पर वन विभाग ने भीम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
भीम पुलिस ने वन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लेपर्ड की खाल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिकारी प्रताप सिंह, शंकर सिंह और गणेश सिंह शामिल हैं। भीम थाना अधिकारी भंवर लाल कुमावत इस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रहे हैं। इस कार्रवाई से वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता एक बार फिर सामने आई है।