राजसमंद । श्रीनाथजी उदयपुर टोलवे प्रा. लि. द्वारा सिविल डिफेन्स विभाग के सहयोग से आपातकालीन निकासी प्रशिक्षण कार्यक्रम (Emergency Evacuation Training Program) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे आग लगने की घटना अथवा दुर्घटनाओं में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए सक्षम बनाना था, ताकि वे घरेलू उपकरणों और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रित कर सकें, जब तक कि विशेषज्ञ सहायता उपलब्ध न हो जाए।
प्रशिक्षण के अंतर्गत अग्निशमन प्रशिक्षण में अग्निशामक यंत्रों एवं बुनियादी उपकरणों से आग पर नियंत्रण और उसे बुझाने की तकनीक सिखाई गईं। चिकित्सीय आपात स्थितियों से निपटने के लिए सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रदर्शन एवं अभ्यास कराया गया। साथ ही दुर्घटना मॉक ड्रिल के माध्यम से कर्मचारियों को त्वरित निकासी और बचाव की कार्यवाही का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया।