समयबद्ध रूप से हों जनहित के कार्य, अंतिम छोर तक हर योजना का हो प्रभावी क्रियान्वयन :कलक्टर

Update: 2025-08-28 12:16 GMT

राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग संबंधी अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे जिनसे चर्चा करते हुए कलक्टर ने विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में राजस्व अर्जन की स्थिति, म्यूटेशन एवं ऑटो म्यूटेशन, सीमा ज्ञान, गिरदावरी, खसरा खाता संबंधी सूचनाओं सहित पी.डी. एवं एफ.डी. से जुड़े बिंदुओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

कलक्टर ने राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए आर.टी. अधिनियम की धारा 251ए, भूमि राजस्व अधिनियम की धारा 91 के अंतर्गत अतिक्रमण के मामले, धारा 183(बी) की सूचनाएं तथा भूमि अवाप्ति से जुड़े प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसी क्रम में राजकीय भूमि (खाता संख्या 1) से आवंटन/नियमन एवं खातेदारी अधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।

बैठक में धारा 177 के अंतर्गत विचाराधीन प्रकरणों की स्थिति, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन से जुड़े लंबित प्रकरणों, जिला कार्यालय से कमी पूर्ति हेतु प्राप्त एवं जांच उपरांत भेजे गए प्रस्तावों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त भूमि परिवर्तन प्रकरण, फौजदारी मामलों से संबंधित मानचित्र, औसत फ़ाइल निपटान समय, निपटाई गई फ़ाइलों की संख्या एवं माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि जनहित से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध रूप से संपादित किए जाएं, ताकि आमजन को समय पर राहत और सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक सरकारी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और इसका लाभ समाज के अंतिम छोर तक बैठे जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचे। कलक्टर ने अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करते हुए पारदर्शिता बनाए रखें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।

शिकायतों का हो त्वरित समाधान :कलक्टर

जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को इनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि राजस्व संबंधित कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बरतते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।

Similar News