नाथद्वारा में 007 गैंग का हमला, युवक गंभीर घायल

Update: 2025-08-12 12:42 GMT
नाथद्वारा में 007 गैंग का हमला, युवक गंभीर घायल
  • whatsapp icon

राजसमंद (राहुल आचार्य) । नाथद्वारा के लालबाग क्षेत्र स्थित जिओ मॉल के बाहर सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब 007 गैंग के सदस्यों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान मुकेश गायरी के रूप में हुई है, जिसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है।

पूरा घटनाक्रम जिओ मॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें हमले की पूरी वारदात साफ तौर पर देखी जा सकती है। जानकारी के अनुसार, यह हमला गुंजोल क्षेत्र स्थित एक होटल में बीती रात हुए आपसी विवाद की रंजिश के चलते किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, कल रात ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमे दर्ज करवाए थे। हालांकि, आज विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और बात खूनी संघर्ष तक जा पहुंची।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

Similar News