सम्पूर्णता अभियान: आकांक्षा हाट का शुभारंभ 1 को, सम्मान समारोह भी होगा आयोजित
राजसमन्द । जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में शुक्रवार, 1 अगस्त को ‘सम्पूर्णता अभियान’ के तहत एक भव्य जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया जाएगा।
सीपीओ संजय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करना एवं स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे जिला परिषद राजसमन्द के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नीति आयोग द्वारा चयनित आशान्वित ब्लॉक भीम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही “आकांक्षा हाट” का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देना, स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना तथा ग्रामीण महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों और हस्तशिल्पियों को एक सशक्त आर्थिक मंच प्रदान करना है। यह हाट स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं को बाजार से जोड़ने का माध्यम बनेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
जिला प्रशासन राजसमन्द द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, जिला एवं उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं के सदस्यों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वयं सहायता समूहों तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है।
यह कार्यक्रम न केवल विकास कार्यों में भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल है, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास भी है।



