राजसमंद (राहुल आचार्य) । जिले के भीम क्षेत्र से एक बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है। सेना के जवान भूपेंद्र सिंह की कार से 10 लाख रुपये चोरी के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी हुए पूरे 10 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं और तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें नामजद किया है।
नामजद किए गए आरोपियों के नाम अजय, प्रशांत और विकास सांसी हैं। यह सभी आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं और 'कडिया सांसी गेम' से जुड़े हुए हैं। मामले में एक चौथे आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिसे तलाशने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
सूचना के आधार पर जब पुलिस ने दबिश दी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी की, तो आरोपी घबरा गए और जंगल में रुपये फेंककर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने फेंके गए रुपये बरामद कर लिए हैं।
यह चोरी की घटना 15 सितंबर को उस समय हुई थी जब सेना में कार्यरत भूपेंद्र सिंह अपनी कार के साथ मौजूद थे। चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 10 लाख रुपये चुरा लिए थे और मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
