मां गजलक्ष्मी ब्राह्मणी माता भीटवाड़ा प्राण प्रतिष्ठा की 12वीं वर्षगांठ 11 को

By :  prem kumar
Update: 2025-02-05 13:36 GMT

 राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह परिहार) समिपवर्ती बाली तहसील के भीटवाड़ा में मां गजलक्ष्मी ब्राह्मणी माता प्राण प्रतिष्ठा की बारहवीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में 10 फरवरी को कलश ज्योति दर्शन वरघोडा, शाम को विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी।11 फरवरी को सुबह 10:30 बजे समस्त राव सिरदार भीटवाडा एवं हरावल राव सिरदार शोध संस्थान के तत्वाधान मे "सेवाडसा राव सिरदारों का इतिहास "(सेवाडी नगर) पुस्तक का विमोचन किया जाएगा एवं सम्मान समारोह होगा।उसके पश्चात महा प्रसादी होगी।

पुस्तक विमोचन के दौरान सेवाडसा ( वडंग) गोत्र का संपूर्ण इतिहास का विवरण दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि सेवाडसा गोत्र के राव सिरदार सेवाड़ी नगर से जुड़े होने का इतिहास है। सेवाड़ी में आज भी विशाल बावड़ीयो व मंदिरों के प्रमाण है। इस पुस्तक में गोत्र के संबंधित सभी तथ्यों का उल्लेख है। एवं विभिन्न धरोहरों का भी जिक्र किया गया है।समारोह में समाज को आगे बढ़ाने वाले विभिन्न शख्सियतों का सम्मान किया जाएगा।ललित सिंह दलावत ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम होंगे । प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के उपलक्ष में ध्वजा चढ़ाई जाएगी।इस कार्यक्रम में आसपास, गांव एवं समाज के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।

Similar News