फिर इस माह 12 को उपखंड और 19 को जिला स्तरीय जनसुनवाई का होगा आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-12-06 16:10 GMT

राजसमंद। उपखण्ड स्तर पर द्वितीय गुरुवार 12 दिसम्बर 2024 तथा जिला स्तर पर तृतीय गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को जनसुनवाई होगी। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में होगा।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई में दर्ज विभिन्न स्तरों पर लंबित एवं निस्तारित परिवादों की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं उपस्थित होंगे।

इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय अधिकारी संभावित प्रकरणों का पूर्व चित्रिकरण करते हुए संबंधित परिवादियों को शिविर में उपस्थित होने हेतु पूर्व सूचना देंगे। ऐसे प्रकरण जिनका समाधान एक से अधिक विभागों के समन्वय से होना है, उन मामलों की सूची भी संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर जनसुनवाई शिविर में प्रस्तुत की जाएगी।

वहीं इधर पिडीत का कहना है कि निरंतर तीन वर्षो से हाथों हाथ दि गई रिपोर्ट पर भी अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई,181 पर निरंतर शिकायत दर्ज करवाई जा रही पर के राहत के बजाय निस्तारण बार बार रद्द किया जा रहा ।

Similar News