एनएच 162 ई भूमि अवाप्ति को लेकर लगेंगे शिविर
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 ई (चारभुजा-कुम्भलगढ-हल्दीघाटी-नाथद्वारा-मावली-भटेवर) टू लेन सडक निर्माण परियोजना के अन्तर्गत आने वाली भूमि अवाप्ति के संबंध में हितधारियों को मुआवजा भुगतान करने हेतु प्रकरण तैयार करने के लिए तहसीलवार केम्प (शिविर) आयोजित किये जाएंगे। संबंधित नायब तहसीलदार शिविरों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
तहसील कुम्भलगढ में 18 व 19 अक्टूबर 2024 को चांबुआ सरजेला, मजेरा में, 21 व 22 अक्टूबर 2024 को दोवास, हमेरपाल, 23 व 24 अक्टूबर 2024 को ओडा, केलवाडा में, 25 व 26 अक्टूबर 2024 को कुंचोली, परमारों की भागल में, 28 व 29 अक्टूबर 2024 को वावदा, लखमावतों का गुडा में, 4 व 5 नवम्बर को कणुजा, आलोदर में, 06 नवम्बर को उपलावास, 07 नवम्बर को देवड़ां की भागल, 8 व 9 नवम्बर को कांकरवा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
तहसील गढ़बोर में 18 व 19 अक्टूबर 2024 को मेवाडिया में, 21 व 22 अक्टूबर 2024 को धोला की ओड में, 23 व 24 अक्टूबर 2024 को रिछेड़ में शिविर का आयोजन किया।
तहसील खमनोर में 18 व 19 अक्टूबर 2024 को खरवड़ो की ढाणी में, 21 व 22 अक्टूबर 2024 को रेबारियों की ढाणी में, 23 व 24 अक्टूबर 2024 को टांटोल में, 25 व 26 अक्टूबर सरसुनिया में, 28 व 29 अक्टूबर खमनोर में, 4 व 5 नवम्बर को गुर्जरगढ़ में, 6 व 7 नवम्बर को बलिचा में शिविर लगेंगे।
तहसील नाथद्वारा में 18 व 19 अक्टूबर 2024 निचली ओडन में, 21 व 22 अक्टूबर 2024 को उपली ओडन में, 23 व 24 अक्टूबर 2024 को मोगाना में शिविर लगेंगे।