नाथद्वारा में हुआ चतुर्थ निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर, 170 लोगों ने लिया लाभ

By :  vijay
Update: 2025-04-13 19:29 GMT
  • whatsapp icon

Rajदर्पण पालीवाल,नाथद्वारा, श्रीमाली ब्राह्मण समाज मेवाड़ संस्थान नाथद्वारा एवं महाकवि माघ सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में रविवार को चतुर्थ निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन हुआ । शिविर श्रीमाली ब्राह्मण समाज भवन नाथद्वारा में आयोजित हुआ, जो देर शाम तक चला।

शिविर में पुश्य हॉस्पिटल, अहमदाबाद के डायरेक्टर एवं ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जन डॉ. विरल शाह के नेतृत्व में उनकी टीम ने लगभग 170 व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमाली समाज नाथद्वारा के अध्यक्ष गुलाब शंकर दुर्गावत सहित अशोक श्रीमाली, दयाशंकर श्रीमाली, रामचंद्र परागोत, नर्बदाशंकर श्रीमाली, पुरुषोत्तम श्रीमाली, श्यामसुंदर श्रभ्माली, सुभाष श्रीमाली, मदनलाल त्रिवेदी, महेश मादडा, महेश जोशी उपस्थित रहे। महाकवि माघ सेवा संस्थान उदयपुर से हेमेंद्र जगनावत (लाला), राजेंद्र ओझा, प्रकाश जगनावत, महेश ओझा (छोटू), महेंद्र जगनावत, दीपक दवे (दीपू), विपीन जगनावत सहित अनेक स्वजातीय बंधुओं ने भी शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई। आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे और लाभान्वित हुए।

Tags:    

Similar News