राजसमन्द जिले में 2 लाख से अधिक भाजपा सदस्य बनाएगी- बारहठ

Update: 2024-09-04 13:37 GMT

राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) 1 सितम्बर से पूरे देश मे भाजपा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, उसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का सदस्य बनाया, उसके बाद 2 सितम्बर को राजस्थान प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सदस्यता दिलाकर के प्रदेश में अभियान की शुरुआत की। 

राजसमन्द जिले में 2 लाख से अधिक भाजपा के सदस्य बनाये जाएंगे जो कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाया जाएगा । इसके लिए संगठन स्तर पर सारी तैयारियां सदस्यता अभियान संयोजक जवाहर लाल जाट के द्वारा पूर्ण कर ली गई है और इसकी मोनिटरिंग भी मेरे ओर सभी अभियान संयोजक व सह संयोजक द्वारा की जा रही है ।

इस सदस्यता अभियान में तीन प्रकार से भाजपा का सदस्य बन सकता है पहला है 8800002024 मिस्डकॉल करके ,दूसरा क्यू आर कॉड के द्वारा ओर तीसरा नमो एप्प के माध्यम से भी भाजपा की सदस्यता ली जा सकती है इन तीनो प्रक्रिया में एक लिंक आएगा जिसको भरकर सबमिट करना होगा तभी आपकी सदस्यता की प्रक्रिया पूर्ण होगी इसके अलावा जिसके पास मोबाइल नही है उनको फॉर्म भर करके भी सदस्यता दिलाई जा सकती है ।

पूरे भारत मे 31 अगस्त तक सभी की सदस्यता समाप्त करके 1 सितम्बर से वापिस नए सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाये जाएंगे जो 21 सितम्बर तक यह अभियान चलेगा इसके बीच मे 11 से 17 सितम्बर तक सभी जनप्रतिनिधियों संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर महा सदस्यता अभियान चला करके नए सदस्य बनाये जाएंगे

जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस मौके पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी, हरि सिंह रावत, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक,  महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, सदस्यता अभियान संयोजक जवाहर लाल जाट,  महेंद्र सिंह चौहान, महेश पालीवाल, अशोक रांका, सुरेश पालीवाल, अरविंद सिंह भाटी, नर्बदा शंकर पालीवाल, माधव लाल चौधरी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar News