मेवाड़ महाकुम्भ 2 के आयोजन को लेकर हुई देवगढ़ नगर की हुई बैठक, कार्यक्रम की सफलता का लिया संकल्प

Update: 2025-01-09 12:37 GMT

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार) महाराणा कुंभा जन्मभूमि सेवा समिति मदारिया द्वारा महाराणा कुम्भा की 608 वीं जयंती पर मदारिया माल्यावास में होने वाले आयोजन को लेकर समिति अध्यक्ष नारायण उपाध्याय की अध्यक्षता में देवगढ़ नगर की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का आयोजन विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में किया गया । बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर ने बताया कि मेवाड़ महाकुम्भ को लेकर पूरे नगर में अद्भुत उमंग और उत्साह का वातावरण है। इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी का पूरा प्रयास रहेगा । मीडिया प्रभारी रमेश कंसारा और भरत त्रिपाठी ने कहा की बैठक के दौरान उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए और सभी ने एक स्वर से कार्यक्रम की सफलता का संकल्प लिया। बैठक में पालिका अध्यक्ष शोभा लाल रैगर , भामाशाह जय सिंह चुण्डावत नीमझर , माद सरपंच अर्जुन सिंह, सरपंच चंद्र भान सिंह मोयना, चंद्रभान सिंह बियाना, इंजिनियर सोहन गुर्जर भुरवाडा ने आर्थिक सहयोग किया समिति अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने बताया की 16 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में इसे सफल बनाने वाले भामाशाहो को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। नगर की उक्त बैठक में पूर्व सेना अधिकारी चंद्रप्रकाश त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोविन्द कँसारा, ललित राजव्यास, पार्षद अर्जुन गुर्जर, संग्राम सिंह चुण्डावत, कैप्टन कुंदन सिंह, चंदा तिवारी, महेश पालीवाल, प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। बैठक के बाद सभी सदस्यों द्वारा नगर के सभी प्रशासनिक अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम का निमंत्रण प्रदान कर इसे सफल बनाने का आवाहन किया।

स्टेडियम का समतलीकरण का कार्य शुरू

16 जनवरी को आयोजित होने वाली विराट महासभा को लेकर मदारिया माल्यावास स्टेडियम पर कार्य शुरू हो चूका है महाराणा कुंभा जन्मभूमि सेवा समिति के महामंत्री प्रेम सिंह चुण्डावत ने बताया की मैदान समतलीकरण शुरू कर दिया गया है। जल्द ही टेंट बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्य शुरू हो जाएगा

Similar News