रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने किया 21 यूनिट रक्तदान

Update: 2024-12-15 16:50 GMT

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)मधुकर रक्त पेढ़ी राजसमन्द द्वारा आज 15 दिसम्बर रविवार को किशोर नगर मंडा राजनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

मधुकर रक्त पेढ़ी राजसमन्द के जिला सचिव प्रदीप खत्री ने बताया कि सर्द हवाओं के बीच मातृ शक्ती के साथ 21 लोगों ने रक्तदान किया साथ ही 21 युवाओं ने आवश्यकता पड़ने पर अपने सम्पर्क सूत्र देते हुए रक्तदान हेतु प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए रक्तदान करने का संकल्प पत्र भरा।

आज इस रक्तदान शिविर में सहयोगी संस्था के नाते भारत विकास परिषद् राजसमन्द की टीम के साथ आर्नोल्ड जिम के युवाओं ने भी रक्तदान करने में एवं द्वारिका मार्बल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

जिसमें जिला सचिव प्रदीप खत्री, रतन चिराग कुमावत, देशबन्धु रांका , उपस्थित थे 

Similar News