रावत-राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, 26 जोड़े बने एक दूसरे के हमसफर
राजसमंद । चौबीस गांव रावत-राजपूत समाज सुधार संस्थान काछबली क्षेत्र ( काछबली, मण्डावर, लाखागुड़ा, पीपलीनगर, बग्गड़, सांगावास, मियाला व ठिकरवास ) आठ ग्राम पंचायत का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन नेशनल हाईवे नंबर आठ पर स्थित ठिकरवास खुर्द स्टेडियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौबीस गांव समाज सुधार संस्थान के अध्यक्ष भीम उप प्रधान नारायण सिंह बग्गड़ ने की। मुख्य अतिथि पृथ्वी सिंह भोजपुरा थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह चौहान, कोठात समाज अध्यक्ष गणपत सिंह मालावत, सिसोदिया समाज अध्यक्ष मोहन सिंह स्वादडी, खोखावत समाज अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह छापली, पदमावत समाज अध्यक्ष देवी सिंह बरार, घोडावटी समाज अध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह, कोट रावजी नारायण सिंह, नराजी बरगाजी समाज अध्यक्ष मोती सिंह कुकड़ा, पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष सूबेदार वन्ना सिंह , सिलहोटी अध्यक्ष नवल सिंह, महासभा पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष मोट सिंह गहलोत, कमांडो नेना सिंह आदि थे। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कथार , उपाध्यक्ष मदन सिंह काछबली, सचिव अनोप सिंह तलाई, कोषाध्यक्ष अमर सिंह पीपली, लक्ष्मण सिंह नाबरी, मनोहर सिंह ठिकरवास, प्रताप सिंह ठिकरवास व कमेटी सदस्यों ने ऊपरना, साफा पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
स्वागत उदबोधन सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष पटवारी मिठु सिंह चौहान ने देते हुए सामूहिक विवाह की रुपरेखा बताई तथा आज के समय में सामूहिक विवाह की उपयोगिता बताते हुए समाज में कुरुति निवारण का संदेश दिया । मुख्य अतिथि पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने संबोधित करते हुए कहा की समाज की सनातन परंपरा को जीवित रखने के लिए हमें समाज और क्षेत्र में तारतम्य बिठाकर निरंतर क्षेत्र हित में काम करना होगा । जिससे आने वाला भविष्य हम सबके लिए बेहतर होगा। चौबीस गांव अध्यक्ष नारायण सिंह बग्गड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको एकता के सूत्र में बंधे रहने के लिए हम सबको पार्टी- पॉलिटिक्स को छोड़कर सभी समाज बंधुओ ठाकुर, रावजी, पंच, पटेल, टिकायतों को एक जाजम पर आकर समाज हित में बड़े फैसले लेने होंगे। जिससे हमारे समाज का गौरव पुनः स्थापित हो सके। समारोह को पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह चौहान, शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रधानाचार्य दीप सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष संरक्षक प्रताप सिंह ठिकरवास, मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान, कोठात समाज अध्यक्ष गणपत सिंह मालावत आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन लोको पायलट जसवंत सिंह मण्डावर, अध्यापक दिलीप सिंह मण्डावर व शारीरिक शिक्षक विजय सिंह ने किया । ठिकरवास सरपंच मनोहर सिंह व प्रताप सिंह ने विवाह समारोह में पधारे सभी समाजबंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों, भामाशाह, नवयुवक मंडल, सामूहिक विवाह कमेटी व चौबीस गांव कमेटी का शानदार आयोजन में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
सामूहिक विवाह आयोजन समिति व भामाशाह की ओर से सभी कन्याओं को भरपूर डायचा, घरेलू उपयोग की सामग्री, सोने-चांदी के जेवर तथा कन्यादान दिया गया। कमेटी की ओर से सभी जोड़ों को एक-एक तलवार भी भेंट की गई।