मेवाड़ टॉक फेस्ट 3.0 का टीजर रिलीज

Update: 2025-01-05 14:37 GMT



राजसमंद( राव दिलीप सिंह परिहार)साहित्य व संवाद के उत्सव मेवाड़ टॉक फेस्ट का तीसरा संस्करण राजसमंद शहर के भिक्षु निलयम में 11-12 जनवरी को "भारत के स्व की कहानी" थीम पर आयोजित होगा। एमटीएफ 3.0 का टीजर लॉन्च रविवार को जिला सूचना केन्द्र कार्यालय में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रजत बिश्नोई ने किया।

मुख्य अतिथि रजत ने कहा कि राजसमंद में युवाओं के लिए एक स्थान पर कई लेखक, प्रोफेसर व चिंतक के साथ-साथ विविध विषयों की पुस्तकों से रूबरू होने का अवसर है। भारत की विरासत को हमें आगे लेकर जाने के लिए इस तरह के सृजनात्मक इवेंट का अवलोकन करना चाहिए।

टीजर लॉन्च सत्र की समन्वयक शीतल ने बताया कि 01:30 मिनट के टीजर में मेवाड़ टॉक फेस्ट से संबंधित जानकारी बताई गई। इस बार के एमटीएफ की थीम भारत के स्व की कहानी है। फेस्ट के दो दिन में होने वाले सेशन, चर्चा, कार्यशाला, प्रतियोगिता, फिल्म प्रदर्शन और उपलब्ध होने वाले पुस्तक प्रकाशकों आदि की जानकारी दी। फेस्ट में युवाओं के रूचि के विषयों का समावेश किया गया है। एमटीएफ का प्रथम संस्करण सुभाषचंद्र बोस को समर्पित था और यह तीसरा संस्करण स्वामी विवेकानन्द को समर्पित है।

फिल्म विभाग के समन्वयक चेतन ने बताया कि 11 जनवरी को मेवाड़ टॉक फेस्ट के प्रथम सत्र में अमर बलिदानी कालीबाई भील को समर्पित शॉर्ट फिल्म वीरबाला खा प्रदर्शन किया जायेगा।

Similar News