रेलमगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 429 ग्राम अफीम और एमडी ड्रग्स बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने 429 ग्राम अफीम और 4.51 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद की है।
थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर को पुलिस टीम गश्त के दौरान ग्राम चौकड़ी पहुंची, जहां दो संदिग्ध कारें स्कॉर्पियो और टाटा टियागो खड़ी मिलीं। दोनों वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थे और शीशों पर डार्क फिल्म लगी हुई थी। संदेह होने पर तलाशी ली गई।
स्कॉर्पियो में बैठे अशोक कुमार पुत्र हीरालाल कुमावत (38) निवासी चौकड़ी के पास से 429 ग्राम अफीम बरामद की गई, जबकि टाटा टियागो के डैशबोर्ड से 4.51 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स मिला। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अशोक ने बताया कि दूसरा वाहन उदयपुर जिले के जैवाणा निवासी देवीलाल उर्फ देवा गाडरी और कौशल हाड़ा के नाम पर है। पुलिस ने मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 और 22 में दर्ज कर आगे की जांच कुंवारिया थानाधिकारी उदयलाल को सौंपी है।