मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित,50 यूवाओ ने किया रक्तदान

By :  vijay
Update: 2024-12-15 17:14 GMT

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के नीरज सिंह राणावत के द्वारा पेसिफिक हॉस्पिटल एवं   रामचंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 युवाओं ने रक्तदान कर जीवन मे रक्त की महता का परिचय दिया ल

इस पर   राणावत ने युवाओ को बताया की कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं साथ ही   राणावत ने   रामचंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल एवं पेसिफिक हॉस्पिटल का धन्यवाद ज्ञापित किया l

Similar News