राजसमंद में बैंक से दिनदहाड़े 50 हजार रुपए पार

राजसमंद ! बैंक में आए एक ग्राहक के बैग से दो महिलाओं ने 50 हजार रुपए पार कर लिए। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।घटना जिले के आवरी माता मंदिर स्थित केनरा बैंक की है।
जब ग्राहक को इस बारे में पता चला तो वह बैंक अधिकारियों के पास पहुंचा। सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि दो महिलाओं ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि दो महिलाओं ने ग्राहक को पहले घरो और फिर बैग के चीरा लगाते हुए 50 हजार रुपए पार कर लिए। इधर, सूचना पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
राजनगर पुलिस से मिली की जानकारी के अनुसार पीड़ित दिनेश माहेश्वरी केनरा बैंक में ₹250000 जमा करने आया था इस दौरान बैंक में बेटी दो महिलाओं ने बेग के चीरा लगाकर ₹50000 रुपए गायब कर बैंक से फरार हो गई । इस मामले को लेकर बैंक प्रबंधक ने वह पीड़ित ने राजनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

