मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक में 53 करोड़ 55 लाख लागत के कार्यों का अनुमोदन

By :  vijay
Update: 2024-10-16 14:47 GMT

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)मगरा क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ जिसमें सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी तथा जिला प्रमुख रतनी  देवी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। बैठक में जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना का जिला स्तरीय क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर  बालमुकुंद असावा सहित अन्य समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।

जिला परिषद सीईओ  बृजमोहन बैरवा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए एजेण्डा बिन्दु वार योजना की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के प्रगतिरत एवं अपूर्ण कार्यो पर समीक्षा की गई। जिला कलक्टर द्वारा अभी तक वित्तीय वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक अपूर्ण कार्य शेष रहने पर विकास अधिकारी भीम एवं कुम्भलगढ़ का निर्देशित किया कि शेष कार्य एक माह में पूर्ण करें एवं यूसी, सीसी भिजवाई जाकर समायोजन कराने की कार्यवाही करें।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायत समिति खमनोर के कार्य अधिक लम्बित होने पर समीक्षा के दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति खमनोर के अनुपस्थित रहने पर जिला कलक्टर द्वारा विकास अधिकारी खमनोर को नोटिस देने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन प्लान प्रस्तुत किया गया।

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव रह गये है उन्हें भी जोडें, इस पर एसीईओ द्वारा इन पंचायतों के प्रस्ताव जोड़ने हेतु आश्वस्त किया गया। जिला स्तरीय समिति द्वारा विचार-विमर्श कर वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु वार्षिक कार्य योजना में कुल 964 कार्यो एवं राशि 53 करोड़ 55 लाख 50 हजार का अनुमोदन किया गया।

Similar News