गढभोर में भक्तों ने चारभूजा नाथ संग खेली गुलाल, ठाकुरजी ने जल में झूलाया

Update: 2024-09-14 13:16 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) देवझूलनी एकादशी के मौके पर प्रदेश में लगने वाले प्रमुख मेलों में दूसरे नंबर पर शुमार है राजसमंद के गढबोर स्थित चारभुजा नाथ का जल झूलनी मेला। आज इस मेले को लेकर श्रद्धालुओं में जोरदार उत्साह बना हुआ है। कल सुबह से ही गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,राजस्थान भर से श्रद्धालु पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। नियत समय पर ठाकुर जी को स्वर्ण वैवान में विराजित कर विधि विधान पूर्वक लाव लश्कर के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट ओर झंकियों के साथ शाही सवारी मंदिर से दूध तलाई के लिए रवाना हुई। जहां मार्ग में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी का पुष्प और गुलाल उड़ा कर स्वागत किया।


दूध तलाई पहुंचने पर वहां नियमानुसार ठाकुर जी को स्नान करवाया गया ओर अमल का भोग लगाया गया। जहां मंदिर के पुजारी और पंडितों ने ठाकुर जी को झील की परिक्रमा करवाई। इस मौके पर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी पर जल उछाल कर उनका अभिनंदन किया। इस आयोजन के दौरान ठाकुर जी को जल में झूला झुलाया जाता है। इसी कारण इस दिन को देवजुलनी या जलझूलनी एकादशी कहा जाता है। यहां से ठाकुर जी को फिर से रजत वैवान में विराजित कर फिर से चारभुजा मंदिर लाया जाता है। इसके बाद आरती के दर्शन होते हैं और यह उत्सव समापन की ओर बढ़ता है।



Similar News