शुद्ध आहार में मिलावट पर वार अभियान के तहत देलवाड़ा और घोड़ाघाटी में की कार्यवाही

By :  vijay
Update: 2024-10-16 14:47 GMT


राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा एवं सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने निर्देशो पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव एवं टीम ने देलवाड़ा एवं घोड़ाघाटी क्षेत्र में कार्यवाही की।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि देलवाड़ा में स्थित  जोधपुर स्वीट्स से काजू कतली का नमुना लिया गया। घोड़ाघाटी स्थित धर्मराज स्वीट्स से बर्फी, झाला कैफे से मावा के पेड़े का गजानन किराना स्टोर से हल्दी, माजीसा जोधपूर स्वीट्स से बेसन चक्की का नमुना लिया गया।

जांच दल द्वारा झाला कैफे का निरीक्षण करने पर देखा गया कि वहां सड़ी गली खाद्य सामग्री लगभग 10 किलो को मौके पर नष्ट करवाया गया तथा गजानन किराना से 5 लीटर तेल तथा 2 किलो मुंगबड़ी को अवधिपार होने पर नष्ट करवाया गया। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव तथा सहायक कर्मचारी महेन्द्र सिंह साथ थे।  

Similar News