महाराणा कुम्भा की 608 वी जन्म जयंती समारोह बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय

By :  prem kumar
Update: 2024-12-31 13:41 GMT

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार) जिले के देवगढ़ क्षैत्र में महाराणा कुम्भा जन्म भूमि सेवा समिति की बैठक महाराणा कुम्भा पैनोरामा प्रांगण में  नारायण   उपाध्याय की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में महाराणा कुम्भा की 608 वी जन्म जयंती समारोह के बारे में विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई एवं समारोह को बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया । विभिन्न समितियों का गठन कर अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई । समारोह का आयोजन 14 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक किया जाएगा । समारोह के मुख्य अतिथि के रूप गजेन्द्र सिंह  शेखावत,  कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। राजस्थान की यशश्वी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी  को भी समारोह में पधारने के लिए निवेदन किया गया है। इनके अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र के समस्त विधायक एवं सांसद  भी इस समारोह में शिरकत करेंगे । बैठक में रणवीर सिंह, गणपत सिंह, ललित  व्यास, शुभमजी मदारिया,नरपत सिंह, संग्राम सिंह, जब्बर सिंह, कुंदन सिंह, दलपत सिंह, चंद्रभान सिंह, जय सिंह, भंवर सिंह, डूंगर सिंह, प्रेम सिंह मौजद रहे । समिति की अगली बैठक 05 जनवरी 25 को रखना निश्चित किया गया ।

Similar News