राजसमंद: पुलिस कस्टडी में व्यापारी की मौत के बाद निलंबित पुलिसकर्मी का हार्ट अटैक, मौत

राजसमंद (राहुल आचार्य) । जिले में दो अलग-अलग घटनाओं ने शहर में सनसनी फैला दी है। एक ओर जहां पुलिस कस्टडी में एक व्यापारी की मौत ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं दूसरी ओर उसी मामले में निलंबित किए गए पुलिसकर्मी की अचानक मौत से मामला और गंभीर हो गया है।
पुलिस कस्टडी में व्यापारी की मौत
राजसमंद के काकरोली थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में एक व्यापारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत आरके चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हृदय गति रुकने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने करीब 10 से 12 घंटे तक नाराजगी जताते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना के बाद राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल पूरन सिंह और शक्ति सिंह के साथ-साथ कांस्टेबल जगदीश और दुर्गेश को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
निलंबित पुलिसकर्मी की मौत
इसी बीच एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। व्यापारी की मौत के मामले में निलंबित किए गए हेड कांस्टेबल पूरन सिंह की भी अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। उनकी मौत के बाद राजपूत समाज ने आरके चिकित्सालय में विरोध प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
पूरन सिंह का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में करवाया गया है और मामले में न्यायिक जांच जारी है।
प्रशासन की निगरानी में जांच
दोनों घटनाओं को लेकर जिले भर में चर्चा का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे सवालों के बीच निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है।
यह मामला अब केवल एक पुलिस कार्रवाई नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था और मानवाधिकारों की गंभीर परीक्षा बन गया है।