स्वास्थ्य विभाग का "शुद्ध आहार, मिलावट पर वार" अभियान

Update: 2025-09-30 11:00 GMT

भीम (राहुल आचार्य)। त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भीम कस्बे में अरुण ट्रेडिंग कंपनी के यहां से सरस ब्रांड के घी और तेल के सैंपल लिए गए।

कार्रवाई के दौरान करीब 350 लीटर घी और 448 किलो तेल सीज किया गया है। सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

खाद्य निरीक्षक प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि आम जनता को मिलावट रहित और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके।

Similar News