राजसमंद। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको), राजसमंद के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एवं इकाई प्रभारी श्री आर.के. गुप्ता ने बताया कि रीको द्वारा राजसमंद के धोइंदा औद्योगिक क्षेत्र में 4 वाणिज्यिक भूखण्डों की ई-नीलामी आयोजित की जा रही है। इन भूखण्डों का क्षेत्रफल 544 वर्गमीटर से 2959 वर्गमीटर तक है। इनमें से एक भूखण्ड 2917 वर्गमीटर का है, जो सीएनजी स्टेशन हेतु आरक्षित है। इन तीनों भूखण्डों की प्रारंभिक बोली दर 16,000 से 18,000 रुपये प्रति वर्गमीटर तक है। इसके अतिरिक्त, एक धर्मकांटा भूखण्ड 544 वर्गमीटर क्षेत्रफल का है, जिसकी प्रारंभिक बोली दर 15,000 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है।
राजसमंद के ही बग्गड़ औद्योगिक क्षेत्र में भी 3 वाणिज्यिक भूखण्डों की नीलामी की जा रही है, जिनका क्षेत्रफल 1522 से 3043 वर्गमीटर तक है तथा प्रारंभिक बोली दर 9,000 रुपये प्रति वर्गमीटर है। इनमें से एक भूखण्ड 3043 वर्गमीटर क्षेत्रफल का है, जो रिटेल फ्यूल स्टेशन हेतु आरक्षित है। इसके अतिरिक्त, एक इंस्टीट्यूशनल भूखण्ड 18,737.61 वर्गमीटर क्षेत्रफल का है, जिसकी प्रारंभिक बोली दर 5,000 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित है।
नीलामी प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो गई है। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक उद्यमियों को पंजीकरण एवं अमानत राशि का ऑनलाइन भुगतान 27 अक्टूबर 2025 प्रातः 10.00 बजे से 10 नवम्बर 2025 सायं 6.00 बजे तक रीको की वेबसाइट www.riico.onlineniwas.com या www.eproc.rajasthan.gov.in पर कराना होगा। पंजीकृत उद्यमी 11 नवम्बर 2025 प्रातः 10.00 बजे से 13 नवम्बर 2025 सायं 5 बजे तक ई-नीलामी में भाग ले सकेंगे।