भेरूनाथ मंदिर में आस्था से खिलवाड़: युवक ने मंदिर परिसर में फेंकी शराब की बोतल, CCTV में कैद हुई करतूत

Update: 2025-09-20 09:53 GMT

राजसमंद (राहुल आचार्य) । राजस्थान के राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र से आस्था को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आमेट के समीप स्थित प्रसिद्ध ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर में एक युवक द्वारा शराब की बोतल फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

युवक बाइक पर सवार होकर मंदिर पहुंचा और वहां शराब की बोतल फेंक दी। जैसे ही यह खबर फैली, श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और नाराजगी जाहिर की।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की यह शर्मनाक और घिनौनी हरकत साफ तौर पर देखी जा सकती है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने यह कृत्य क्यों किया। हमारा न्यूज़ चैनल वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना ढेलाणा गांव स्थित प्रसिद्ध भेरूनाथ मंदिर की बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News