मां नहीं बन पाने से हताश होकर बच्चा चोरी की वारदात को दिया अंजाम: 13 टीमों ने चार घंटे में नवजात बच्चे को किया दस्तयाब
राजसमंद। राजकीय कमला नेहरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरी हुए बच्चे को जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने महज चार घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपी महिला और बच्चे को दस्तयाब कर लिया।
बुधवार सुबह बच्चा चोरी होने से हड़काम मच गया। सोमवार को बच्चों को जन्म देने वाली पारस देवी का बच्चा कोई महिला चुरा ले गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद तेरह विशेष टीमों का गठन किया। जिसने महज 4 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी महिला कुंवारिया थाना क्षेत्र के बगतपुरा गांव की निवासी है, मां नहीं बन पाने से हताश होकर उसने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी महिला ने 2 दिन तक अस्पताल में रैकी की थी। आज सुबह मौका देखकर पारस देवी के बच्चे को चुरा लिया।
आरोपी महिला अस्पताल से बच्चे को चुरा कर अपने गांव जा रही थी तभी रूपा खेड़ा टोल नाके पर एएसआई उदय सिंह और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने महिला को देख महिला का हाथ में नवजात होने पर उन्हें शक हुआ, तो उन्होंने महिला के हुलिए के आधार पर थाना अधिकारी सोनाली शर्मा को जानकारी दी। इस पर सोनाली शर्मा ने फोटो भेज कर महिला की शिनाख्त की। इस पर पुलिस टीम ने कुरज गांव के पास बगतपुरा गांव से महिला और नवजात को दस्तयाब कर लिया, साथ ही वारदात में सहयोग करने वाले आरोपी महिला की मां को भी डिटेन कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।