राजसमंद,। जनजाति गौरव दिवस 2025 के तहत भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष में जिले के सभी 1157 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में लगभग 52,065 व्यक्तियों को भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन, उनके योगदान एवं उनके आदर्शों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रमों के दौरान 45,123 महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। जयंती कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिला समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।