राजसमंद, । मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत आत्मा योजनान्तर्गत जिले की समस्त पंचायत समितियों से चयनित 40 कृषक उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) संतोष कुमार दुरिया ने बताया कि इस भ्रमण दल को जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक गुजरात के दाहोद स्थित एन.एम. सदगुरू जल एवं विकास ट्रस्ट में उन्नत कृषि, जलग्रहण, फलोद्यान, सब्जी उत्पादन एवं अन्य कृषि गतिविधियों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। प्रशिक्षण उपरांत किसान इन तकनीकों को अपने खेतों में अपनाकर अन्य किसानों को भी प्रेरित करेंगे।
भ्रमण दल को रवाना करते समय समाजसेवी खुश कमल कुमावत, शान्तिलाल पालीवाल, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक कालूलाल कुमावत, कृषि पर्यवेक्षक रितेन्द्र देवत एवं गिरिराज पालीवाल उपस्थित रहे।