राजसमंद नेहरू अस्पताल में जांच करवाने आए युवक की हार्ट अटैक से मौत, पर्ची की लाइन में मचा हड़कंप

Update: 2025-10-09 06:40 GMT

राजसमंद राहुल | राजसमंद के कली करनाल नेहरू अस्पताल में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सामान्य जांच करवाने आए युवक की पर्ची की लाइन में खड़े-खड़े अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

घटना में 42 वर्षीय राकेश शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा निवासी बांसवाड़ा की मौके पर ही तबीयत बिगड़ गई। मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक केवल सामान्य जांच के लिए अस्पताल आया था। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर राजसमंद में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को चर्चा में ला दिया है।

Similar News