राजस्थानी परम्परा अनुसार बन्ना एवं बाईसाओ ने केरला में खेली होली
राजसमंद/केरला// राव (दिलीप सिंह परिहार)राजस्थान की होली रंगों के साथ ही अपनी अनूठी परंपराओं के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध है ,इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए होली के रंग बिखेरे केरल ,कालीकट में. राजस्थान के क्षत्रिय राव सरदारों और सरदारनियों द्वारा होली महोत्सव केरल कालीकट में बहुत धूमधाम से मनाया गया। यह पर्व (शुभर्शी विला) राव निहारिका प्रवीण सिंह देवाणा के घर पर आयोजित किया गयानिहारिका राव ने अपने पूरे घर को राजस्थानी कलाकृतियां द्वारा बहुत सुंदर ढंग से सजाया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक के रूप में राव भारती कुंवर किरण सिंह , मरतडी ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही इस महोत्सव को पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाने में राव तारा कुंवर हिम्मत सिंह आईडाणा, राव शारदा कुंवर रतन सिंह महुडा, राव राधा कुंवर रघुवीर सिंह महुडा, राव लक्षिता कुंवर जितेंद्र सिंह नादाणा, सभी बच्चों सहित शामिल रहे इसके साध ही ज्योति मुकेश सेन, मोनिका महेंद्र पटेल, मोना हरीश शर्मा सहित अन्य परिवार भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर साथ में भोजन किया। इस महोत्सव को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देना था। राव निहारिका प्रवीण सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि हम सभी राजस्थानी परिवार मिलकर राखी ,दिवाली, होली जैसे सभी त्योहारों को बहुत धूमधाम से मनाते हैं ताकि हमारे बच्चे हमारी संस्कृति और हमारी परंपरा को जान सके और हमारे आने वाली पीढ़ी हमारे परंपरागत परंपराओं को जाने समझे एवं उसका सम्मान करें। और इसके साथ ही हम अपनी मिट्टी और अपनी जड़ों से जुड़े रहे। हम सभी अपनी मातृभूमि से अलग रहते हुए भी भाईचारे की भावना के साथ मिलजुल कर रहते हैं। हमारा प्यार और विश्वास यूं बना रहे।