राजसमंद,। अरावली क्षेत्र में अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला कलेक्टर राजसमंद के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध खनन एवं निर्गमन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान दो व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई तथा थाना अधिकारी चारभुजा द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
एसएमई अनिल खमेसरा ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा मौके से चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई। चेकिंग के दौरान 16 टन बजरी खनिज को भी जब्त किया गया। अवैध खनन कर्ताओं से नियमानुसार कुल 8.99 लाख रुपये की राशि वसूल की गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरुद्ध यह अभियान आगे भी सख्ती के साथ निरंतर जारी रहेगा।