एडीएम बुनकर ने ली राजनीतिक दलों के साथ बैठक
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने शुक्रवार को अपने कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में समस्त मतदान केंद्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन विभाग द्वारा 7 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। वर्तमान में जिले में कुल 9,59,745 मतदाता हैं, जिनमें से 4,88,147 पुरुष एवं 4,71,598 महिला मतदाता हैं। जिले में कुल 988 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधित करने के लिए वर्ष में चार बार अवसर प्रदान किया जाता है। ये मौके 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को दिए जाते हैं।
बैठक में राजनीतिक दलों से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, पीसीसी सदस्य श्री शांतिलाल कोठारी, जिला प्रभारी बसपा श्री बाबूलाल सालवी सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।