मॉडल स्कूल आमेट में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट (जो कि ब्लॉक का एक मात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से मान्यता प्राप्त एक मात्र अंग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूल है), में सत्र 2025-26 में कक्षा 1 से 9 तक की रिक्त सीटों के विरुद्ध राजस्थान सरकार द्वारा जारी संदर्भित प्रवेश नीति के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।प्रधानाचार्य निलेश कुमार खटीक ने बताया कि कक्षा 1 से 9 में इच्छुक आवेदक प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 7 मार्च से विद्यालय समय में प्रवेश प्रभारी प्रेमचंद सालवी या सह प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा से संपर्क करके नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र 17 मार्च तक विद्यालय में जमा करवाया जाना है। 17 मार्च के पश्चात कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। कक्षा 1 से 8 के लिए 20 मार्च को चयनित आवेदकों की सूची का निर्धारण किया जाएगा 21 मार्च को चयनित आवेद की सूची जारी की जाएगी व 29 मार्च तक चयनित आवेदन को से प्रवेश फार्म भरवा जाएंगे और कक्षा 9 के लिए 19 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी 24 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी एवं 30 मार्च तक चयनित विद्यार्थियों से प्रवेश फार्म लिए जाएंगे तथा 1 अप्रैल 2025 से नए सत्र की कक्षाओं का विधिवत्त संचालन शुरू होगा।