निर्माण श्रमिक के वारिस को मौके पर ही स्वीकृत की गई 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
राजसमंद, । निर्माण श्रमिक स्व. केली देवी पत्नी कल्याण सिंह, निवासी ग्राम उम्र बावड़ी, पंचायत बोरवा, भीम की सामान्य मृत्यु के उपरांत उनके वारिस को श्रम विभाग की “हिताधिकारी की सामान्य मृत्यु पर सहायता योजना” के अंतर्गत 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है।
श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रकरण भीम विधायक हरी सिंह रावत के संज्ञान में आने पर उन्होंने क्षेत्र के नारायण सिंह को मृतक श्रमिक के परिवार को योजना का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक फॉर्म भरवाकर ऑनलाइन आवेदन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
नारायण सिंह की तत्परता एवं श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका के समन्वय से आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली गई तथा आज मौके पर ही आवेदन को स्वीकृत करते हुए वारिस कल्याण सिंह को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का लाभार्थी पत्र प्रदान किया गया।