आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस: खातों में पहुंची डीबीटी राशि तो बहनों के खिले चेहरे

By :  vijay
Update: 2025-08-05 13:51 GMT
आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस: खातों में पहुंची डीबीटी राशि तो बहनों के खिले चेहरे
  • whatsapp icon

राजसमंद। राजस्थान सरकार की महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की दिशा में एक अभिनव पहल के तहत मंगलवार को पूरे प्रदेश में ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ उल्लासपूर्वक मनाया गया। बहनों के ‘सुरक्षा-सम्मान पर्व’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रक्षाबंधन का पर्व आयोजित हुआ।

वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह से जुड़कर राजसमंद जिले में समेकित बाल विकास सेवाओं से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने इस अवसर पर उत्साह के साथ भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम भिक्षु निलयम सभागार में आयोजित हुआ जहां बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रहीं। इस दौरान सम्भागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, पूर्व चेयरमैन अशोक रांका, समाजसेवी महेंद्र सिंह चौहान, खुशकमल, उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को 501 रुपये डीबीटी द्वारा हस्तांतरित किए गए। इस दौरान राजसमंद जिले की करीब 2300 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में प्रत्येक को 501 रुपए डीबीटी से खातों में मिले। कार्यक्रम में समस्त महिलाओं को मिठाई के पैकेट और छाते वितरित किए गए। वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री ने राखी को सुरक्षा कवच बताते हुए महिला सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

Tags:    

Similar News