जिला शाखा की वार्षिक बैठक आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-07-13 15:29 GMT
जिला शाखा  की वार्षिक बैठक आयोजित
  • whatsapp icon

 राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)राजस्थान गौसेवा समिति जयपुर जिला शाखा की वार्षिक बैठक धेनु गोपाल गौशाला सियाणा में महामंडलेश्वर संत श्री सीताराम दास झडोल, महंत हरिदास आड़ावाड़ा आश्रम, संत डॉ बलराम दास छापर बाला हनुमान आश्रम कुंवारिया के सानिध्य कार्यक्रम की शुरूवात आचार्य पुष्कर पारीक ने वैदिक मंत्रोच्चार से गौमाता की पूजा अर्चना करवाई।वही सन्तो ने आर्शीवचन दिया। गौ भक्त सुरेश कुमावत बताया की राजस्थान गौसेवा समिति जयपुर जिला शाखा राजसमन्द की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जेठु सिह राजपुरोहित ने की,मुक्य अतिथि रामसहाय विजयवर्गीय सरंक्षक ,विशिष्ट अतिथि हतिभगवांन बर्ग उपस्थित थे।स्वागत उध्बोधन जितेंद्र लड्ढा ,गोविंद कासट पूर्व जिला महामंत्री ने दिया।इस अवसर पर जिला समिति के महामंत्री सुशील बडाला के द्वारा राजस्थान गौसेवा समिति जयपुर जिला शाखा राजसमन्द का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।ततपश्चात कार्यक्रम में सरंक्षक उध्बोधन रामसहाय विजयवर्गीय ने दिया।हरिभगवांन बर्ग,जितेन्द्र लड्ढा ने गौमाताओ के सरक्षक व गौशाला विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए गौशाला की आर्थिक स्थिति को सुद्रढ़ करने के लिए संचालको को उपाय बताए एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम आमेटा ने खर्चो का लेखाजोखा प्रस्तुत किया।अंत मे

अध्यक्षीय उद्धबोधन में अध्यक्ष जेठु सिह राजपुरोहित ने कहा की गौमाताओ की सेवा में अगर जीवन भी खत्म हो जाये तो कोई बात नही ।गौमाताओ में 33 करोड़ देवी देवताओ का वास है।अगर गौमाताओ की सेवा अगर हम तन मन धन से करते है तो भगवान को खुसी होंगी।भगवान आप सभी संचालको पर अपना आशीर्वाद मिलता रहेगा।जिला कार्यकारिणी सदा आपके कार्यो के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।अनुदान पर सरकार से वार्ता व बजट की बात आखिरी दौर में है।जल्दी बजट गौशालाओ को मिल जाएगा।इस अवसर पर जिले के आमेट,भीम,देवगढ़,कांकरोली,कुंवारिया, नाथद्वारा, राजसमन्द, रेलमगरा तहसील क्षेत्र के समस्त गौशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।सन्तो ने समस्त गौ शाला संचालको को गौमाताओ को राष्ट्र माता का दर्जा मिले इसके लिए संकल्प दिलाया गया।और कहा की जबतक केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा हमारी मांग को नही मानते तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।वार्षिक बैठक में लक्ष्मीलाल ईनाणी जिला उपाध्यक्ष, कैलाश सिंह चौहान भीम,सुनील रावल मियाला,भग्गू भट्ट ठीककरवास,भभूत सिंह अरनिया,रामचंद्र पुजारी,सुरेश गुर्जर चारभुजा,लक्ष्मीलाल कुँआथल,तेजराम कुमावत,,रतनलाल कुमावत ,शंभूलाल सनवाड़,बी एल अजमेरा कांकरोली,प्रहलाद सिंह चुंडावत बलों का खेड़ा, प्रदीप सिंह देवगढ़ ,दीप सिंह लक्ष्मण सिंह,छोट्या देवी सैन सरदारगढ़,निर्मला कंवर लाखा का गुड्डा,रेखा देवी सोनी सरदारगढ़,अशोक लोहार, रविंद्र सिंह भीम, सुरेश चंद्र कुमावत आगरिया, चंद्रप्रकाश गर्ग आमेट, गोपाल उपाध्याय, सीताराम शर्मा टीकर, रतनलाल कुमावत आसोटीया, रोशन लाल सियाणा,, पुष्कर पारीक आगरिया, जितेंद्र लड्ढा ,मनीष पुरोहित राजसमंद,शिवलाल सुथार भीलमंगरा ,आदित्य शर्मा कांकरोली,अशोक कुमार खटीक नंदकिशोर शर्मा सियाणा सहित बड़ी संख्या में गोपालक व संचालक उपस्थित रहे।।

Tags:    

Similar News