विद्या संबल योजनान्तर्गत विशेषज्ञ गेस्ट फैकल्टी के रूप में आवेदन आमंत्रित

By :  vijay
Update: 2024-09-02 13:26 GMT



राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित राजकीय अंबेडकर व सावित्रीबाई फुले छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के बालक बालिकाओं के लिए संचालित छात्रावास में गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के अध्ययन में सहायता के लिए विशेषज्ञ गेस्ट फैकल्टी के रूप में ग्रेड फर्स्ट एवं ग्रेड सेकंड योग्यता रखने वाले विशेषज्ञ अनुभवी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।

उप निदेशक जय प्रकाश चारण ने बताया कि जिले में कन्या छात्रावास कांकरोली, देवगढ़ तथा बालक छात्रावास के लिए आमेट, भीम, देवगढ़, नाथद्वारा, खमनोर, केलवाड़ा, गिलुण्ड,रेलमगरा, कुरज,पिपली आचार्यन एवं धोइंदा में संचालित किए जा रहे हैं। बालिका छात्रावासों में महिला आवेदक को ही नियुक्त किया जाएगा। छात्रावास में गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी जैसी किसी एक कठिन विशेषज्ञ को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लिया जाएगा जिन्हें सभी विषय पढ़ाने होंगे।

यह व्यवस्था केवल शैक्षिणिक सत्र जो 2024-25 के लिए ही होगी। विस्तृत दिशा निर्देशों का अवलोकन विभाग के जिला कार्यालय में किया जा सकता है तथा आवेदन पत्र भी 5 सितंबर को अपराह्न 1.00 बजे तक जिला कार्यालय राजसमंद में जमा कराए जा सकते हैं निर्धारित समयावधि के पश्चात आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Similar News