एएसपी ने प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

By :  vijay
Update: 2025-04-30 14:42 GMT
एएसपी ने प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
  • whatsapp icon

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी श्री महेन्द्र पारीक द्वारा मंगलवार को नाथद्वारा स्थित प्रभु श्रीनाथजी मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों को वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर सेंसिटाइज किया गया।

इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं गार्डों को किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया देने हेतु प्रशिक्षित किया गया। श्रीनाथजी मंदिर की महत्ता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। इस दौरान एडिशनल एसपी और एसडीएम ने विभिन्न प्रश्नों का जवाब देकर जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के दौरान एडीएम रक्षा पारीक, स्थानीय थानाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशासन धार्मिक स्थलों की प्रभावी रूप से सुरक्षा हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News