राजसमंद। अजमेर विद्युत वितरण निगम की निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार को लाल बाग, नाथद्वारा स्थित दामोदर लाल महाराज स्टेडियम में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजमेर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक एम. सी. बाल्दी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर संभाग के मुख्य अभियंता इंदर राज मीना ने की। अन्य अतिथियों में नाथद्वारा नगर पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल, एच. आर. कालेर अधीक्षण अभियंता (आई.टी.) अजमेर, एस. एस. धनकड़ अधीक्षण अभियंता (प्रोजेक्ट) अजमेर सहित अजमेर डिस्कॉम के विभिन्न वृत्तों के अधीक्षण अभियंता मौजूद रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत राजसमन्द अधीक्षण अभियंता बी. एस. शर्मा एवं विद्युत परिवार के सदस्यों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस वृहद आयोजन के लिए पूरे राजसमन्द विद्युत परिवार की सराहना की।
इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में अजमेर डिस्कॉम के नागौर, सीकर, झुंझुनूं, डीडवाना-कुचामन, अजमेर वृत्त, अजमेर कॉरपोरेट, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, उदयपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर एवं टीसीसी उदयपुर की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हैं।
प्रतियोगिताओं के उद्घाटन दिवस पर रस्साकस्सी, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज सहित विभिन्न खेलों के रोमांचक मुकाबले आयोजित हुए।
जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह के नेतृत्व में लगभग 35 खेल प्रशिक्षक रेफरी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, राजसमन्द विद्युत परिवार के करीब 250 सदस्य पूरे तन-मन से आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
