पोषण माह थीम पर जल संरक्षण पर किया जागरूक

Update: 2024-09-23 13:10 GMT

राजसमन्द। पोषण माह 2024 अंतर्गत पोषण थीम पर जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बालिका विभाग के तत्वाधान में व अर्पण सेवा संस्थान यूनिसेफ के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय छापरा एवम नया खेड़ा गोडच में आयोजित किया गया। अर्पण सेवा संस्थान के ब्लॉक समन्वयक प्रकाश खटीक ने बताया कि पोषण सितंबर माह 7वा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा हे पोषण माह थीम पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय छापरा पर बच्चो को स्वच्छता,मौसमी बीमारियों पर जागरूक किया।

भोजन में पत्तेदार सब्जियां, फल, सलाद, दाल दूध दही समिलित करने चाहिए बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है। नयाखेड़ा में जन समुदाय को जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैच द रेन हमे वर्षा जल का संरक्षण करना है इसके लिए छत पर एकत्रित होने वाले पानी को पाइप के द्वारा टैंक में एकत्रित करना चाहिए साथ ही तालाब, नाडी, अन्य गेट उन स्थान पर बनाना चाहिए जहां पर वर्षा का जल एकत्रित हो सके। हमे घर पर भी शॉवर से स्नान नही करके मग बाल्टी से, गाड़ी को धोने के लिए नली से नही मग बाल्टी से, साथ ही प्रतिदिन 5 लीटर पानी बचाने का आव्हान किया।

Similar News