बाबा साहब अम्बेडकर का कॉंग्रेस ने तिरस्कार किया था - सांसद अग्रवाल

By :  vijay
Update: 2025-04-14 09:23 GMT
बाबा साहब अम्बेडकर का कॉंग्रेस ने तिरस्कार किया था - सांसद अग्रवाल
  • whatsapp icon

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)आजादी के बाद कॉंग्रेस पार्टी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का तिरस्कार किया था 1947 के बाद प्रथम बार हुए चुनावो में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रबल इच्छा थी कि चुनाव लड़े लेकिन जवाहर लाल नेहरु उनकी यह इच्छा पूरी नही होने दी और उनको चुनाव में टिकिट नही दिया इसका मुख्य कारण यह था कि अगर वो चुनाव जीत कर संसद में आ जाएंगे तो नेहरू की रौनक कम हो जाएगी इसके अलावा भी 70 वर्षो तक डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सरकार ने अनिवार्य छुट्टी की घोषणा नही की गई । जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी टैब जाकर के बाबा साहब अम्बेडकर जी को जो सम्मान मिलना चाहिए वो सम्मान भाजपा की केंद्र सरकार ने दिया । जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात प्रदेश महामंत्री व सांसद दामोदर अग्रवाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मजयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के 100 फिट रोड स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व संगोष्ठी कार्यक्रम में कही इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि हम सभी को भी बाबा साहब अम्बेडकर जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए आज हम सभी जिस माहौल में रह रहे है वो बहुत ही अच्छा माहौल है लेकिन बाबा साहब के समय का माहौल इसके विपरीत था तो भी उन्होंने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उन्होंने देश के लिए संविधान निर्माता बने यह बहुत ही बड़ी बात है जिस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए । संगोष्ठी के बाद नगर परिषद राजसमन्द में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का इस अवसर पर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को कार्यक्रम संयोजक खुशकमल कुमावत ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी जाट पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक पूर्व जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ महेश पालीवाल महेंद्र सिंह चौहान दिनेश कुमावत हिम्मत कुमावत प्रदीप खत्री जगदीश पहाड़िया कैलाश बोलियां हरीश कलोसिया बंशी लाल गुर्जर जवाहर जाट महेंद्र टेलर जया माली मुरली भोई सविता सनाढ्य आशीष पालीवाल उत्तम खींची सुरेश माली सविता पारीख पूजा बंग नीलम न्याति सफलता गुर्जर मुरारी आशियाँ फुलेश भार्गव गर्वित पालीवाल लक्ष्मण मौर्य विजय बहादुर जैन बंशीलाल गुर्जर बंशीलाल सालवी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News