बैंक में बैग के चीरा लगा 50 हजार पार, घटना कैमरे में कैद
By : vijay
Update: 2025-08-07 19:21 GMT

राजसमंद शहर में आवरा माता मंदिर के सामने स्थित केनरा बैंक में एक ग्राहक के बैग को चीरा लगाकर 50 हजार रुपए निकाल महिला फरार हो गई। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला का हुलिया भी कैमरे में कैद हुआ है। प्रारंभिक जांच में महिला की कई हद तक पहचान कर ली गई है और नाथद्वारा की तरफ फरार होने की सूचना है और राजनगर थाना पुलिस की टीम पीछे लगी हुई है। यह घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है।




