श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं में फर्जी कॉल से रहें सतर्क

Update: 2025-10-10 08:02 GMT



राजसमन्द। श्रम कल्याण अधिकारी के स्तर से भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की विभिन्न योजनाओं का निस्तारण पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत आवेदन, निस्तारण एवं हितलाभ का भुगतान संपूर्ण रूप से डिजिटल माध्यम से हितग्राही के बैंक खाते में ही किया जाता है। हाल ही में पात्र श्रमिकों को योजनाओं का लाभ उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया है।

पिछले कुछ दिनों में यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्वयं को श्रम विभाग का अधिकारी बताकर तथा विभागीय अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करते हुए योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर धनराशि की माँग की जा रही है।

इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमन्द की ओर से किसी भी प्रकार के फोन कॉल अथवा राशि की माँग नहीं की जाती है। अतः आमजन से अपील है कि ऐसे किसी भी बहकावे या धोखाधड़ीपूर्ण कॉल से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में दें।

मण्डल की योजनाओं तथा विभागीय जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय समय में दूरभाष नम्बर 02952-222522 पर संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News