जिला स्तरीय समारोह में भामाशाह एवं प्रेरकों का किया सम्मान

By :  vijay
Update: 2025-06-28 12:43 GMT
  • whatsapp icon

राजसमंद। राजकीय विद्यालयों में सहयोग करने वाले भामाशाह एवं प्रेरकों का सम्मान समारोह शुक्रवार को जिला परिषद सभागार, राजसमंद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी   बृज मोहन बैरवा ने की।

जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)   घनश्याम लाल गौड़ ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं भामाशाहों का स्वागत करते हुए बताया कि जिले के राजकीय विद्यालयों में ₹1 लाख से ₹29.99 लाख तक का सहयोग करने वाले 9 भामाशाहों एवं उन्हें प्रेरित करने वाले 7 प्रेरकों का सम्मान जिला स्तरीय समारोह में किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख  रतनी देवी जाट मुख्य अतिथि और   दिनेश कुमावत समाजसेवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  मुकेश पालीवाल ने सभी भामाशाहों एवं प्रेरकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News