राजसमंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो डोडा चूरा किया जब्त
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-01 10:35 GMT

राजसमंद । राजसमंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो डोडा चूरा किया जब्त। तस्करी में इस्तेमाल लग्जरी कार भी की जब्त , पुलिस ने दो आदतन तस्करों को भी किया गिरफ्तार, श्यामलाल दमामी और अशोक कुमार बिश्नोई को किया गिरफ्तार , आंवली की भागल निचला घाटडा रोड पर नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई, दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस की धाराओं में कई प्रकरण दर्ज , तस्कर श्मलाल करीब 3 महीने पूर्व मंदसौर जेल से जमानत पर आया था बाहर, पूरे मामले की जांच सौंपी दिवेर थाना अधिकारी भवानी शंकर को , थाना अधिकारी प्रीति रतनू ने दी जानकारी ।