राजसमंद रेलमगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 3 क्विंटल 78 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद, ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त

Update: 2025-10-16 13:33 GMT

राजसमंद राहुल आचार्य । पुलिस थाना रेलमगरा की टीम ने ऑपरेशन “सुदर्शन चक्र” के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 3 क्विंटल 78.990 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई थानाधिकारी सोनाली शर्मा (उपनिरीक्षक) के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस जाप्ता टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। टीम में श्री जसवंत सिंह सउनि, श्री जगदीशचंद्र सउनि, हैडकॉन्स्टेबल विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, जयनारायण, राहुल, नौरताराम व चालक रतनलाल शामिल रहे।

पुलिस टीम जब मुरवाड़ा पेट्रोल पंप के पास गश्त कर रही थी, तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से भामाखेड़ा गांव की ओर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चालक मक्के की फसल में छिपकर फरार हो गया।

ट्रॉली की तलाशी लेने पर उसमें लाल ईंटों के नीचे प्लास्टिक की थैलियों में भरा अफीम डोडा चूरा पाया गया। कुल 51 कट्टों में भरा 378.990 किलो अवैध पदार्थ मौके पर जब्त किया गया। साथ ही बिना नंबर का लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (मॉडल 475 DI XP Plus) भी जप्त किया गया।

इस संबंध में थाना रेलमगरा पर प्रकरण संख्या 260/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। आगे की जांच थानाधिकारी उदयलाल (थाना कुवांरिया) द्वारा की जा रही है।

Similar News