घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों के लिए शिविर 4 को

Update: 2025-11-03 10:34 GMT

राजसमन्द,  । जिला कलक्टर के निर्देशानुसार घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों को आवासीय भूखण्ड़ आवंटन करने, आबादी विस्तार के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ग्रामीण सेवा शिविर अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

राजसमंद पंचायत समिति के विकास अधिकारी महेश गर्ग ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 4 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक राजसमंद पंचायत समिति परिसर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी तथा पात्र लाभार्थियों के आवेदन स्थल पर ही स्वीकार किए जाएंगे। सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों के साथ शिविर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Similar News