राजसमंद में पटवारी परीक्षा में अव्यवस्था हावी, विकलांग सहित 3 अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित

Update: 2025-08-18 08:07 GMT

राजसमंद राहुल |राजसमंद जिले में आज आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने के बावजूद एक विकलांग व अन्य तीन अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया, जिससे उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। इनमें एक विकलांग अभ्यर्थी भी शामिल है, जिसके चलते परिजनों और अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश देखा गया।

सुबह से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कई केंद्रों पर ऑनलाइन चेकिंग प्रक्रिया धीमी होने के कारण छात्रों को समय पूरा होने पर एक साथ अंदर जाने दिया । कुछ छात्रों लाइन से दूर होने के कारण केंद्र तक पहुंचने में देर हो गई।

एक अभ्यर्थी के परिजन ने बताया, "हम समय से आधा घंटा पहले पहुंचे थे, लेकिन गेट पर चेकिंग में इतनी देर हो गई कि परीक्षा का समय निकल गया। हमारे बच्चे ने सालों मेहनत की, पर आज प्रशासन की लापरवाही से वो परीक्षा नहीं दे पाया।"

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद नहीं था।

Tags:    

Similar News