चुण्डावत ने किया न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेने का आह्वान

By :  vijay
Update: 2025-03-03 13:46 GMT

 

राजसमंद ( राव दिलीप सिंह परिहार)बार एसोसिएशन आमेट के सदस्यों की आज हुई बैठक में आमेट में एसीजेम् न्यायालय की स्थापना को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद लक्षकार के नेतृत्व में सर्वसम्मति से न्यायिक कार्यो में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया गया, साथ ही इस हेतु एक संघर्ष समिति का गठन कर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रह्लाद सिंह चुण्डावत को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बार भवन में एसीजेम् न्यायालय की मांग को लेकर एक बैठक रखी गई, जिसमे सभी अधिवक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये एवम् सर्वसम्मति से इस हेतु संघर्ष कर राज्य सरकार से न्यायालय स्थापना कराने का निर्णय लिया गया। राज्य सरकार द्वारा जब तक मांग पूरी नहीं होंगी, तब तक स्थानीय न्यायालय में अधिवक्तागण न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे साधारण सभा की बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता किशन लाल शर्मा शराफत हुसैन फौजदार, डालचंद जाट, वीरेंद्र सिंह चुंडावत समुंदर सिंह चुंडावत, प्रदीप सिंह राठौड़ धर्मेश शर्मा प्रभु प्रकाश सिंह, भानु कुमार सोनी,संदीप वैष्णव, मोहम्मद नूर शेख, सत्यनारायण व्यास विनोद मेवाड़ा, मनोहर लाल खटीक, विकास शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा,करण सिंह भाटी गोपाल व्यास आदि अधिवक्ताओं ने बैठक में कल से न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया

Similar News